उन्नाव, अक्टूबर 29 -- अचलगंज,संवाददाता। पड़ोसी युवक से आए दिन किशोरी को परेशान किए जाने से तंग आकर सोमवार सुबह फंदे से लटका खुदकुशी कर ली थी। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम शव पहुंचने पर परिजन बेहाल होते रहे। बेटी की मौत की खबर मिलने पर दिल्ली में मजदूरी करने वाला पिता देर रात घर पहुंचा। मंगलवार सुबह मामले ने तूल पकड़ने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। कई घंटों तक चली कवायद के बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया। एफआईआर की कापी मिलने के बाद परिजनों से शव का अंतिम संस्कार किया गया। अचलगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली 16 वर्षीय किशोरी ने सोमवार सुबह घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।...