मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौंछा की किशोरी की मौत मामले में दूसरे दिन परिजनों की ओर से केस नहीं दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजन पुलिस के समक्ष खुलकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इस कारण पुलिस को अनुसंधान में कठिनाई हो रही है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है, वैसे सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। किशोरी की हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि पंचायत में मामले को रफ-दफा करने की बात चल रही है। रीमा की बड़ी बहन कांति कोलकाता में रहती है। उसे चाचा ने फोन कर घट...