सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- नानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहनी में 14 वर्षीय किशोरी दरखाना साबरीन की मौत मामले में पांच लोगों पर हत्या करने की एफआईआर करायी गयी है। मृतका के पिता शिक्षक यूसुफ सिद्दीकी के बयान पर एफआईआर की गयी है। पुलिस को दिए आवेदन में पिता ने बताया है कि दस दिन पहले गांव के ही पोस्टमैन एकरामुल हक द्वारा जान मारने की धमकी दी गई थी। शुक्रवार की रात वें और परिवार के सदस्य पड़ोस में शादी देखने चले गए थे। देर रात शादी से लौट कर आए और सो गए। सुबह में मृतका के बगल में सोई उसकी बेटी बताई कि दीदी आज जग नहीं रही है। आकर देखा तो उसकी बेटी के नाक से खून निकल रहा है। गर्दन के दोनों तरफ गंभीर जख्म के निशान है। उसका दावा है कि एकरामुल हक अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके बेटी की हत्या कर दी। हत्या कर घर से भाग गए। थानाध्यक्ष रुपेश क...