सहारनपुर, जुलाई 30 -- छुटमलपुर। रुड़की रोड स्थित एक अस्पताल में बुखार के चलते भर्ती कराई गई किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना फतेहपुर के गांव मलायन निवासी गरिमा (14) पुत्री राजकुमार को उसके परिजनों ने बुखार होने पर रुड़की रोड स्थित एक निजी अस्पताल में 27 जुलाई को भर्ती कराया था। चिकित्सक द्वारा उसका ईलाज किया जा रहा था। मंगलवार दोपहर किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों न...