लखनऊ, अक्टूबर 5 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी के काजीखेड़ा में शनिवार को किशोरी की संदिग्ध हालात में हुई मौत मामले में नाना ने दादी, चाचा व दो बुआ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। काजीखेड़ा में 15 वर्षीय नैंसी रावत की संदिग्ध हालात में फांसी लगाने से मौत हो गई थी। घटना को लेकर बंथरा के भदोई निवासी नैंसी के नाना भूपराम ने संपत्ति के लिए हत्या का आरोप लगाया। बताया कि नैंसी की मां व पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह दादी रामकी, चाचा अमित, बुआ प्रीती व सोनी के साथ रहती थी। आरोप है कि नैंसी माता-पिता की इकलौती संतान थी। इसलिए उसकी संपत्ति हथियाने के लिए दादी, चाचा व बुआ ने मिलकर हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। नाना ने इन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र...