डोईवाला, जुलाई 7 -- उत्तराखंड के डोईवाला में कुड़कावाला स्थित क्रशर प्लांट में 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में हुई मौत को लेकर रविवार को डोईवाला में बवाल हो गया। इस दौरान दोपहर तक नगर के मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम रखा। न्याय की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठन भी कूद पड़े। दोपहर बाद आक्रोशित भीड़ ने कोतवाली का घेराव करने का प्रयास किया। नोकझोंक में पत्थरबाजी के बीच पुलिस पर चूड़ियां तक फेंकी गईं, जिसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिलाओं समेत अन्य लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर क्रशर प्लांट से जुड़े दो नामजद आरोपियों मोमीन और मोबीन के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा ...