नोएडा, सितम्बर 17 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-82 स्थित भंगेल गांव में ट्रांसफार्मर से सटी लोहे की सीढ़ी में उतरे करंट की चपेट में आई किशोरी की मौत के मामले में मामा ने चार माह बाद मुकदमा दर्ज कराया है। फेज-2 थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लखीमपुर खीरी जिले के आशिकनगर गांव निवासी संजेश ने पुलिस को बताया कि वह भंगेल गांव में किराये पर रहते हैं। 14 वर्षीय भांजी सोनिया भी उनके परिवार के साथ रहती थी। घर के निकट निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर-128 के निकट रखे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रही थी। ट्रांसफार्म से सटी हुई लोहे की सीढ़ी रखी थी। सीढ़ी में 23 मई को करंट उतरा हुआ था। सोनिया उस सीढ़ी की चपेट में आ गई। करंट लगने से वह झुलस गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजेश का आरोप है कि जो सीढ़ी थी, एलिवेटेड र...