महाराजगंज, जनवरी 30 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी की मांग में जबरन सिन्दूर भरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के पीछे गांव का ही एक युवक पड़ा था। बताया जा रहा है कि मौका पाकर उसने किशोरी की माग जबरन भर दी। इसका विरोध करने पर किशोरी की मां को जान से मारने की धमकी देने लगा। कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक सहित तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर हर पहलू की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जरूरी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...