शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- =चौदह दिन पहले से गायब है किशोरी =अनहोनी को लेकर परिजन हैं परेशान कलान, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता किशोरी को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है। परिजन उसकी सलामती को लेकर परेशान हैं और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। किशोरी एक नवंबर को घर से गायब हुई थी। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष से मिली हुई है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने एसपी से शिकायत कर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। बताया कि एसपी ने किशोरी को जल्द खोजने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इस पर एसएचओ प्रभाष चंद्र का कहना है कि किशोरी की बराम...