बिजनौर, अक्टूबर 18 -- ग्राम ठेठ में किशोरी की बरामदगी को लेकर किशोरी के स्वजनों व ग्रामीणों ने ग्राम ठेठ स्थित श्री पन्नालाल इंटर कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया और सभी छात्रों को बाहर निकाल कर कालेज बंद कर दिया। कॉलेज संचालक के पुत्र पर चार दिन पहले स्कूल की एक कक्षा-8 की नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने आरोप हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझया तब ग्रामीण कॉलेज पर ताला लगाकर वापस लौट गए। चार दिन पूर्व गांव की ही एक छात्र कॉलेज में कक्षा 8 की छात्रा हैं। कॉलेज संचालक के पुत्र ने छात्रा को फुसला कर भगाकर ले गया। इस पर किशोरी के स्वजनों ने नाबालिक लड़की को फैसाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। पांच दिन बाद भी किशोरी का कोई आता पता न लगने पर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों व स्वजनो ने श्री पन्नालाल इंटर कॉलेज पर पह...