मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना से अपहृत किशोरी की बरामदगी न होने पर संयुक्त हिन्दु मोर्चो के तत्वाधान में शुक्रवार को हिन्दु व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पीडित परिवार के साथ मिलकर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास के बाहर धरना दिया। उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। नई मंडी सीओ के आश्वासन पर दो दिन के लिए धरने को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में दस लोगों को हिरासत में ले रखा है। मिमलाना गांव से कुछ दिन पूर्व एक एससी वर्ग की किशोरी का दूसरे वर्ग के मुदस्सिर ने बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी। पिछले कई दिन से पुलिस किशोरी व आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। शुक्रवार को सयुक्त हिन्दु मोर्चो के तत्वाधान में हिन्दु व...