रामपुर, नवम्बर 23 -- तहसील क्षेत्र के एक गांव से दलित किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज वाल्मीकि समाज के लोगों ने रविवार को कोतवाली पुलिस के खिलाफ स्वार कोतवाली पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने किया। पीड़ित के पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को 20 नवंबर को गांव का ही रोहित मौर्य बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस संबंध में स्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी है। इसी को लेकर वाल्मीकि समाज के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ रोष जताते हुए कोतवाली के मुख्य द्वार पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि किशोरी को शीघ्र बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए। प्रदर्शन में सतपाल वाल्...