बागपत, सितम्बर 25 -- थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के खिंदौड़ा गांव से गायब किशोरी की चार माह बाद भी बरामदगी न होने पर परिजन और ब्राह्मण महासभा के लोग उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक से मिले। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से किशोरी को बरामद कराने की गुहार लगाई। उपमुख्यमंत्री ने एसपी बागपत को गायब किशोरी को बरामद करने के निर्देश दिए। खिंदौड़ा गांव की एक किशोरी गत 30 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी घर से सामान लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश की पर कोई सुराग नहीं मिला। चार महीने से पुलिस लगातार तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं, स्थानीय लोग साक्षी की बरामदगी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। पीड़ित परिवार ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पा...