देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के बरमसिया मोहल्ला निवासी एक परिवार उस वक्त सदमे में आ गया, जब किशोरी बेटी की अश्लील तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली। परिवार ने मामले को गंभीर मानते हुए मंगलवार को साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में परिजनों ने बताया कि अज्ञात ने किशोरी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध सामान्य तस्वीरों को डाउनलोड किया। उसके बाद उन तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर अश्लील रूप दिया गया और वीडियो बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद किशोरी और उसके परिजन मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। परिजनों ने शिकायत में कहा कि पूरी तरह से अवैध, आपत्तिजनक और किशोरी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है। सोशल मीडिया पर वाय...