कानपुर, दिसम्बर 15 -- नर्वल के पाली में चौकी के पीछे तालाब में मिले किशोरी का शव का पोस्टमार्टम सोमवार को वीडियोग्राफी और तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया। साथ ही दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड भी बनाई गई है। बता दें कि शनिवार को पाली चौकी के पीछे स्थित तालाब में किशोरी का शव मिला था। उसकी नाक से खून बह रहा था, कुछ चोटे भी थीं लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी। रविवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे नर्वल के सवायजपुर निवासी मजदूर ने शव की पहचान बेटी के रूप में की थी। मामले में एसीपी सीसामऊ अमरनाथ सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते विसरा सुरक्षित किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...