बुलंदशहर, फरवरी 18 -- कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र में गांव पहाड़पुर की किशोरी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग आया है। ऐसे में खुदकुशी की आशंका को बल मिल रहा है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी किशोरी गेस्ट हाऊस में अकेले ही जाते हुए दिख रही है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव पहाड़पुर से शनिवार शाम को एक किशोरी लापता हो गई थी। रविवार सुबह लापता किशोरी का शव बुलंदशहर-गढ़ हाइवे किनारे एक गेस्ट हाउस के अंदर बने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उस दौरान एसपी सिटी ने मामले में गहन जांच कर आरोपियों ...