सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- परसौनी। बागमती पुरानी धार नदी में गुरुवार की दोपहर घास काटने के दौरान पैर फिसलने से नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरा खरगी गांव के वार्ड संख्या तीन के रामकेवल राम के 14 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में की गई है। मधु गुरुवार की दोपहर को नदी किनारे घास काटने गई थी जहा संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर पड़ी। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मधु को नदी से बाहर निकाल कर उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...