बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं। धारदार हथियार से गला रेतकर किशोरी की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को सरसों के खेत में फेंक दिया था। 10 दिन बाद खेत से कंकाल नुमा शव बरामद होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच तेज कर दी है, हत्या के साथ हॉरर किलिंग के एंगल से भी पड़ताल की जा रही है। दरअसल वजीरगंज थाना क्षेत्र के लहरा लाड़पुर गांव निवासी इकरार की बेटी 17 साल की बेटी सोनम 19 दिसंबर की रात करीब 12 बजे घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने वजीरगंज थाने पहुंचकर मौखिक रूप से सूचना दी थी, लेकिन उस समय गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई। करीब 10 दिन बाद सोमवार 29 दिसंबर को सोनम का कंकाल नुमा शव गांव के बाहर एक व्यक्ति के सरसों के खेत...