उरई, दिसम्बर 23 -- कुसमिलिया। कस्बा डकोर में बीते दिनों किशोरी की फांसी लगाकर हुई खुदकुशी मामले में परिजनों ने कस्बे के ही युवक पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक सहित दो अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कर लिए और उनकी तलाश शुरू कर दी है। डकोर कस्बा निवासी युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कस्बा के ही हिरदेश उर्फ छोटू उसकी भतीजी को परेशान करता था। इतना ही नहीं भतीजी को परेशान करने में दो अन्य लोग भी छोटू की मदद करते थे। जिनसे परेशान हो कर ही उसकी भतीजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर पुलिस ने हिरदेश उर्फ छोटू और उसके दो अन्य साथियो पर आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...