फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में किशोरी की ड्रेसिंग के दौरान हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका नोएडा में ऑपरेशन हुआ था। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना शिकोहाबाद के काजी टोला निवासी राकेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री अंजलि काफी दिनों से बीमार थी। वह मानसिक रूप से परेशान थी। उसका नोएडा में छोटी आंतों का आपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद परिजन उसे नोएडा से ले आए। परिजनों ने उसे ड्रेसिंग के लिए रसूलपुर क्षेत्र में सात अगस्त को लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। ऐसा परिजनों का कहना है। अंजलि की शुक्रवार की रात तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत का पता चलते ही परिजन हैरत में पड़ गए।...