मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। डिब्रूगढ़ में एक किशोरी की आत्महत्या के मामले में देवरिया थाने के माधोपुर धरफरी गांव के एक युवक को असम पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। आरोपित गौतम कुमार उर्फ गौतम साह ने प्रेम प्रसंग में किशोरी की आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया था। दरअसल, डिब्रूगढ़ में गौतम के पिता की किराना की दुकान है। वह वहीं रहता था। वहां एक किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। इस दौरान उसने किशोरी के निजी फोटो व वीडियो बना लिया। इसके आधार पर किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इससे मना करने पर उसने उसकी फोटो व वीडियो को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इससे आहत होकर 25 जून को किशोरी ने जहर खा लिया। डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मोबाइल लोकेशन के आ...