लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में किशोरी के पिता ने प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली की पुलिस चौकी मूड़ा सवारान के ग्राम मजरा कुंदनपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र फूलचंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पुत्री मोहिनी का गांव निवासी रवि पुत्र मनोहर लाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 7 जुलाई को रवि द्वारा उकसाये जाने पर उसकी पुत्री मोहिनी ने गांव के निकट खेत में पेंड से लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ओमप्रकाश का कहना है कि घटना के बाद से रवि और उसका पिता मनोहर लाल जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...