सहारनपुर, अगस्त 19 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव में किशोरी के आत्महत्या के मामले में आयोजित सर्व समाज की पंचायत में युवक को 10 वर्ष के लिए गांव से निकालने का फरमान सुनाया है। युवक ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर युवक गांव में घुसा तो उसके परिवार का भी बहिष्कार किया जाएगा। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पंचायत की जानकारी नहीं है। थाने में कोई तहरीर आई तो युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देहात कोतवाली क्षेत्र में बेहट रोड स्थित एक गांव में 14 अगस्त को किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप था कि युवक की वजह से किशोरी ने आत्महत्या की है। इसी मामले में सोमवार को सर्व समाज की पंचायत हुई। दोनों पक्षों के लोग पंचायत में शामिल हुए। इसमें युवक को दोषी माना गया। पंचायत में सभी ने सहमति जताते ह...