कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- पिपरी थाना क्षेत्र की एक किशोरी की अश्लील फोटो पड़ोसी युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। विरोध करने पर आरोपी युवक ने जानलेवा धमकी दी। वहीं उलाहना देने पर उसके पिता ने पीड़ित परिवार पर शादी करने का दबाव बनाया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिपरी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस के युवक ने किसी तरह से उसकी 17 वर्षीय बेटी की फोटो हासिल कर ली। फोटो को एआई के जरिए एडिट कर अश्लील बनाया। इसके बाद उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट पर तमाम लोगों ने गंदे-गंदे कमेंट किए। पीड़ित के मुताबिक फोटो डिलीट करने के लिए कहने पर आरोपी युवक ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी। इसका उलाहना आरोपी के पिता को दिया गया तो उसने शादी कर देने का दबाव बनाया। नहीं मानने पर बेटी...