महोबा, नवम्बर 6 -- चरखारी, संवाददाता। किशोरी की शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने गृहस्वामी से मामले की जानकारी हासिल करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। शहर के रामनगर निवासी प्रदीप त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार की 17 वर्षीय पुत्री सूपा गांव में आयोजित तेंरहवी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसके साथ घर आई और रात में सूने कमरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। युवक के मोबाइल को पुलिस ने जप्त करते हुए कमरा की जांच की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...