गढ़वा, मई 23 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। थानांतर्गत टरहे गांव निवासी सीताराम साव की 16 वर्षीय पुत्री चंचला कुमारी की मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में बलपूर्वक शव जलाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा के आवेदन पर 12 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार दोपहर सीताराम साव की 16 वर्षीया पुत्री चंचला की मृत्यु फांसी लगाने से होने की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा को दलबल के साथ भेजा गया था। तब तक मृतक के परिजनों के द्वारा किशोरी के शव को आनन फानन में फांसी के फंदा से पुलिस के पहुंचने से पहले ही उत...