प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की मौत हो गई थी। उसका शव प्रयागराज में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। मृतका की मां ने पड़ोसी किशोर सहित उसके चार परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। किशोरी शनिवार रात गांव में बर्थडे पार्टी में शामिल होकर घर आई थी। आधीरात घर पर नहीं मिली तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। सुबह सात बजे लौटने पर मां ने पूछा तो उसने गांव के ही एक व्यक्ति के घर रहने की बात स्वीकार की। हालांकि बाद में उसने कमरे का दरवाजा बंद कर जहर खा लिया। बाद में उसकी प्रयागराज मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पंहुचा तो परिजन बिलख ...