बदायूं, जनवरी 5 -- यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां उझानी में छेड़छाड़ से आहट किशोरी के रविवार को खुदकशी करने के बाद सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराने पहुंचे दारोगा की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। 55 वर्षीय दारोगा कुंवरपाल सिंह उझानी कोतवाली में लंबे समय से तैनात थे और बुलंदशहर के रहने वाले थे। सुबह के समय पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दारोगा अचानक चक्कर खाकर गिरे। उसके आया पुलिस कर्मी कुछ समझ पाता तब तक दारोगा बेहोश चुके थे। दारोगा के पोस्टमार्टम हाउस में गिरते ही यहां तैनात कर्मचारी सत्यवीर ने बिना समय गंवाए उनको सीपीआर दी। अन्य कर्मियों ने तत्काल एंबुलेस बुलवाई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने भी सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर को भी प्रयास सफल नहीं हो सका। ...