उन्नाव, मई 6 -- औरास। थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ेवा गांव की रहने वाली किशोरी का मंगलवार दोपहर आम की बाग में पेड़ पर संदिग्ध हालत में फंदे पर शव लटका मिला। जानकारी पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औरास थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ोवा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र की चौदह वर्षीय बेटी पलक खेत को गई थी। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी दरम्यान ग्रामीणों ने गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ में दुपट्टे के फंदे पर शव लटका देखा। तब परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। बेटी की मौत पर मां व अन्य परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। थाना प्रभारी ...