गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में किशोरी को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने मसूरी थाने में केस दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी ने 22 मई को मसूरी थाने में प्रार्थना-पत्र दिया था। उसका कहना था कि कुशलिया गांव का रहने वाला अरसलान रास्ते में आते-जाते उसका पीछा करता है और छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता है। एसीपी का कहना है कि किशोरी की शिकायत के आधार पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। शुक्रवार को मसूरी पुलिस ने 18 वर्षीय आरोपी अरसलान गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को ...