रुडकी, फरवरी 16 -- सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित एक गांव से एक युवक द्वारा किशोरी को भगा ले जाने के मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। किशोरी की तलाश में पुलिस दो दिन से गांव के आसपास खेतों में कांबिंग कर किशोरी और आरोपियों की तलाश कर रही है। भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव से आठ फरवरी को एक युवक किशोरी को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद गांव में किशोरी की बरामदगी को लेकर विवाद और पत्थरबाजी भी हुई थी। अगले दिन पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर कुछ लोगों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन भी किया था। उस समय पुलिस ने जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कर दिया था। लेकिन 9 दिन बाद भी पुलिस को किशोरी की कोई जानकरी नहीं लग पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...