वाराणसी, सितम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय किशोरी का धर्म बदलवाकर जबरन निकाह कराने के मामले में पुलिस ने मौलवी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में मध्यस्थता कराने वाला युवक और गवाह भी है। तीनों को जेल भेज दिया है। जिस किशोर से निकाह कराया गया था उसे और उसकी मां को सोमवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों में जलालीपुरा (जैतपुरा) निवासी मौलवी मो. हसीन, मुर्सलीन, आबिद सुल्तान उर्फ राजू हैं। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि निकाह मौलवी मो. हसीन ने कराई थी। जबकि मुर्सलीन ने मध्यस्थता की थी। आबिद सुल्तान उर्फ राजू निकाह में गवाह बना था। आबिद मौलवी का चचेरा भाई है। बता दें कि कोनिया (आदमपुर) बड़ी मस्जिद निवासी ने आरोपी किशोर ने तीन महीने पहले किशोरी का अपहरण कर ...