सोनभद्र, जनवरी 24 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के कुंडाभाटी बेलवादह में शुक्रवार की देर शाम एक किशोरी का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला। पिता ने तहरीर देकर जांच कराए जाने की मांग की है। पिपरी थाना क्षेत्र के कुंडाभाटी बेलवादह गांव निवासी 13 वर्षीय अर्चना कुमारी पुत्र राजेन्द्र का शव शुक्रवार की देर शाम घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला। गांव के ही एक व्यक्ति ने शव देखकर इसकी सूचना परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। मृत किशोरी के पिता राजेन्द्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना लिते ही पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिता राजेन्द्र ने थाने में तहरीर देकर धटना की जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं पिपरी थाना पुलिस का क...