बहराइच, दिसम्बर 7 -- बहराइच, संवाददाता। एक किशोरी का नानपारा कोतवाली इलाके के कस्बे के एक मोहल्ले से अपहरण हो गया। किशोरी के भाई व बहन ने तलाश शुरू की। शहर के नाजिरपुरा में किशोरी बरामद कर अपने साथ नगर कोतवाली लाकर एफआईआर दर्ज कराई है। दो को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। नानपारा कोतवाली के एक मोहल्ले से 5 दिसम्बर को सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण हो गया। बेटी को तलाशते हुए उसका भाई व बहन कुछ सुराग पाने पर नगर कोतवाली के नाजिरपुरा पहुंचे। वहां जीशान अली के घर से किशोरी बरामद कर पीड़ित नगर कोतवाली पहुंचे। जीशान अली सहित दो के विरूद्ध अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...