गंगापार, मई 5 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मूल्हापुर निवासी एक महिला का आरोप है कि गांव का एक युवक जो अपने मामा के यहां रहता था। उसकी नाबालिग लड़की पर डोरे डाल कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। महिला का आरोप है कि रविवार को रात में उसकी नाबालिग किशोरी को युवक अपने मामा के सहयोग से अपहरण कर ले गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अजय कुमार पटेल और उनके मामा रामबाबू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...