रामपुर, नवम्बर 9 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर कायस्थों वाला मंदिर निवासी मुजफ्फर अली ने अपनी बहन का रिश्ता डेढ़ साल पहले गंज थाना क्षेत्र के अजयपुर निवासी राशीद के साथ तय किया था। रिश्ता तय होने के बाद से राशीद और उसकी बहन समेत परिवार के लोग फोन पर बातचीत करने लगे थे। आरोप है कि बातचीत के दौरान रशीद ने उसकी छोटी बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी उसके घर भी आता था। चार नवंबर की सुबह जब परिवार के सभी लोग सोकर उठे तो देखा कि किशोरी घर से गायब थी। घर से गायब होने के बाद किशोरी को आसपास तलाश किया। जिस पर जानकारी में आया कि राशिद उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले गया है। इस दौरान कार में उसकी भाभी साहिबा और भाई शाहिद व कमरूद्दीन भी मौजूद थे। बाद में घर के सदस्यों ने घर का सामान गायब देखा। किशोरी अपने साथ रूपए और सोने-चांदी के आभूषण भी ...