लखनऊ, अक्टूबर 12 -- किशोर का अपहरण कर शोषण करने के आरोपी सूरज को एसटीएफ ने रविवार को इंदिरानगर में सिद्धि इंटरप्राइजेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। सूरज के खिलाफ गोंडा के करनैलगंज थाने में अपहरण और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित के मुताबिक सूरज मूल रूप से सीतापुर के तंबौर छतांगुर गांव का रहने वाला है। वह करनैलगंज के गदोपुर गांव से मई 2025 में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर फंसाया था। फिर उसका अपहरण कर सीतापुर ले गया। वहां शोषण करता रहा। किशोरी के परिवारीजनो ने सूरज के खिलाफ करनैलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से वह इंदिरानगर में छिपकर रह रहा था। कुछ दिन पूर्व राजस्थान भी भाग गया था। फिर लखनऊ आ गया। गोंडा पुलिस अधीक्षक ने उस...