देहरादून, जुलाई 5 -- दून निवासी एक किशोरी का अपहरण कर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को गुरुग्राम से आरोपी को गिरफ्तार किया है। किशोरी उसके साथ ही थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 29 जून को किशोरी के पिता ने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने किशोरी के घर के आस-पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो, पता चला सुमित पुत्र सोमवीर राघव निवासी भंडोसी धामरोज गुरुग्राम हरियाणा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस टीम हरियाणा रवाना हुई। काफी तलाश के बाद आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि किशोरी उसके साथ मिली। पूछताछ में किशोरी ने युवक ...