बलिया, जुलाई 23 -- बलिया, संवाददाता। किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। वैसे एक आरोपी ने एक माह पहले थाना परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया था। एक व्यक्ति ने 20 जून को बेटी के लापता होने की सूचना नरही पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि भोर के करीब दो बजे मेरी 15 वर्षीय बेटी गायब हो गयी। अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने दो दिनों बाद लड़की को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि नरही निवासी सुल्तान उर्फ राजा खान तथा रितिक खान ने अपहरण किया था। दोनों ने उसके सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ ही झादी के लिए दबाव बनाया था। पुलिस ने एक आरोपी राजा उर्फ सुल्तान को 22 जून को पकड़ लिया। हालांकि, गिरफ्तारी से बचने के ...