विकासनगर, जुलाई 21 -- नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ सहारनपुर ले जा रहे तीन युवकों को नाबालिग के चाचा ने स्थानीय लोगों के साथ पकड़ लिया। इसके बाद वह नाबालिग और तीनों आरोपियों को थाना कालसी ले गए और तीनों को पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सहारनपुर निवासी तीन युवक अंबाड़ी से नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे। इस बात की भनक उसके चाचा को लग गई। जिसके बाद चाचा ने उनका पीछा किया और हरिपुर में स्थानीय लोगों की मदद से नाबालिग भतीजी के साथ ही तीनों को पकड़ लिया। बताया कि इसके बाद उनकी धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने कहा कि मुकेश पुत्र संता कुमार नि...