हमीरपुर, नवम्बर 3 -- सरीला। थाना जलालपुर क्षेत्र के एक गांव से शनिवार की रात एक किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर किसी अज्ञात व्यक्ति पर बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक, किशोरी शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे घर से मोबाइल लेकर निकली थी। सोमवार शाम को परिजनों ने थाना जलालपुर पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है। उधर, थाना चिकासी क्षेत्र के एक गांव से भी एक युवती के लापता होने पर परिजनों ने तहरीर दी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...