साहिबगंज, मई 19 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक किशोरी के अपहरण मामले में युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 21 मार्च 2025 को थाना क्षेत्र की एक गाव की महिला ने थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ के कोयला पट्टी के छोटू अंसारी पर अपनी किशोरी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराकर किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई थी।वही इस मामले को लेकर पुलिस किशोरी की बरामदगी में जुटी हुई थी।पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीनपहाड़ स्टेशन से युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से किशोरी को बरामद कर लिया।वही इस मामले को लेकर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जारहा हैं।जबकि किशोरी के बयान कलम्बद्ध करने व मेडिकल जांच के लिया भेजने की प्रक्रिया जारी हैं...