हाजीपुर, अप्रैल 21 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बेलसर के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी को फिर से अपहरण कर लेने के मामलें में पुलिस ने मुख्य आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लेने में कामयाब रही। अपहृत किशोरी के पिता ने बेलसर थाने में 13 अप्रैल को लिखित शिकायत किया कि जो लोग हमारे लड़की को अपहरण कर ले गये थे। लेकिन पुलिस ने उस समय अपहृता को बरामद कर कोर्ट में बयान दिलवाकर परिजन को सौंप दिए थे। पुनः उसी का अपहरण उन्हीं आरोपियों ने गलत नियत से फिर कर लिया है। इस मामलें में बेलसर पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रीतेश कुमार, पिता दीपलाल सहनी को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृता को भी बरामद कर ली गयी। इस कांड में रीतेश, रंजन, विक्रम सहित छः लोगों को आरोपित किया गया है। बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंज...