समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक किशोरी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर अपहृता के भाई ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें सोनू कुमार और उसके मित्र कुंदन, अर्जुन और नीतीश को भी आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि अपहृता के भाई का कहना है कि एक अक्टूबर को उसकी बहन का अपहरण सुबह में कर लिया गया। बहन की काफी खोजबीन की मगर उसका पता नहीं चल सका। जानकारी के क्रम में यह पता हुआ कि आरोपित मेला देखने गया है तब से वापस नहीं लौटा है। आरोपित ने किशोरी को उठा लेने की और जान मारने की धमकी भी दे चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...