प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- कंधई के दीवानगंज बाजार से शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किए गए किशोरी के अपहरण के आरोपी के मामा पर पुलिस ने वर्दी फाड़ने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। दिलीपपुर के रसोइया के करीब स्थित एक गांव की किशोरी को तीन सप्ताह पहले पड़ोसी युवक भगा ले गया था। मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। पुलिस आरोपी के मामा की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार अपरान्ह कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले आरोपी के मामा रामपुर कांपा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए पहुंच गई। इस दौरान जितेंद्र जमीन पर लेट गया। पुलिसवाले उसे मारपीट कर अपनी गाड़ी से लेकर चले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में...