देहरादून, जुलाई 21 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। किशोरियों से बालश्रम कराने में दो परिवारों के खिलाफ बसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिला टास्क फोर्स ने दोनों बालिकाओं को जीएमएस रोड स्थित अलग-अलग घर में काम करते हुए रेस्क्यू किया। सहायक श्रम आयुक्त देहरादून और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की गई। लेबर इंस्पेक्टर अश्विनी हलदार ने बताया कि जिला टास्क फोर्स की टीम सोमवार सुबह साईंलोक कॉलोनी, जीएमएस रोड पहुंची। यहां मधु शर्मा पत्नी अनिल शर्मा के घर से 11 वर्षीय बालिका और सुरेश कालरा के घर से 12 वर्षीय बालिका को मुक्त कराया गया। दोनों बालिका बसंत विहार क्षेत्र में बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार की बेटियां हैं। जिन्हें दोनों परिवार ने घर में काम कराने पर मासिक रुपये देने के एवज में रखा हुआ था। पढ़ाई की...