कौशाम्बी, जून 23 -- किशोरियों से दुराचार करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को सोमवार सुबह अलग-अलग थानों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर उनका चालान कर दिया गया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के मिन्हाजपुर निवासी हसीव पुत्र शाहीन के खिलाफ 31 मई को इलाके की एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय बेटी से छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पीड़ित किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने दुराचार और पॉक्सो की धारा बढ़ाई। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। रविवार सुबह पुरखास गांव के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरी ओर करारी इलाके के जमदुआ निवासी मुन्नीलाल उर्फ मुन्नूलाल पुत्र स्व. पीताम्बर के खिलाफ 16 जून को क्षेत्र की महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चार दिन पहले किशोर...