मेरठ, मई 5 -- मेरठ, संवाददाता। सदर बाजार थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रहे दो किशोरियो से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आजम को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। किशोरियों की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। बता दें कि सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि शनिवार को उनकी 14 वर्षीय और दस वर्षीय बेटी कोचिंग जा रही थी। रास्ते में एक मनचला आया और किशोरियों को रोक लिया। स्कूटी सवार मनचले ने दोनों किशोरियों से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें कीं। दोनों किशोरियों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। सीओ कैंट संतोष कुमार का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...