लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर वर्ष की थीम 'माहवारी को सामान्य जीवन का एक हिस्सा बनाएं पर आधारित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सत्र का आयोजन एनएचएम निदेशक डॉ. पिंकी जोवल की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किशोरियों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सम्बंधी कुशलता विकसित हो गई तो आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ एवं सुरक्षित होंगी। इस दौरान न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल (एनआई) के सहयोग से विकसित पॉकेट पुस्तिका 'माहवारी स्वच्छता प्रबंधन-अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके यथोचित उत्तर का विमोचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...