बोकारो, दिसम्बर 7 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड के पोंडा स्थित खेल मैदान में रविवार को सहयोगिनी संस्था की ओर से किशोरियों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पोंडा, गर्री, दुर्गापुर, खैराचतर, टांगटोना, बगदा व सोनपुरा की फुटबॉल टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजन हुआ। टूर्नामेंट में बतौर अतिथि कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार, मुखिया हारु रजवार, परिपूषा कुमारी, संस्था की सचिव कल्याणी सागर, निदेशक गौतम सागर, कुमारी किरण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कुंदन कुमार ने कहा कि अब फुटबॉल व कबड्डी खेल सहित हर खेल में लड़कियां सफलता हासिल कर रही है। लड़कियां जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रही है। मुखिया रजवार व परिपुषा कुमारी ने कहा कि हर क्षेत्र में लड़कियां खेल में ...